पीलीभीत : अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को निबन्ध एवं सामान्य अध्ययन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी।

पीलीभीत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में यूपीएससी/यूपीपीएससी/जेईई/एनईईटी/यूपीएसएसएससी/एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क कक्षाओं का संचालन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज में शिक्षकों/अधिकारियों का गठित पैनल के द्वारा नियमित कक्षाऐं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को तहसील दिवस से पूर्व जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा प्रातः 8ः30 बजे से 10ः00 के मध्य सिविल सेवा परीक्षा हेतु निबन्ध एवं सामान्य अध्ययन , उत्तर लेखन में समय प्रबंधन जैसे विषयों पर के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि परीक्षा की अच्छी तैयारी हेतु प्रत्येक माह लक्ष्य बना का तैयारी करें और प्रत्येक विषय को समान समय निर्धारित करते हुए टाइम टेबल से पढ़ाई करें तथा जो विशेष कमजोर लग रहे हो उसपर विशेष ध्यान देते हुए तैयारी करें उन्होंने कहा कि जो समय निर्धारित करें उसका अनुपालन अवश्य करें। उत्तर लेखन का कार्य सप्ताह में कम से कम दो दिन अवश्य करें। उत्तर लेखन में समय सीमा का ध्यान रखते हुये वितग वर्षों में पूछे गये प्रश्नों पर लिखने का प्रयास करें। इस दौरान बच्चों द्वारा भी विभिन्न विषयों पर अपनी जिज्ञासा एवं प्रश्नों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को पिछले शानिवार को निबन्ध लेखन सम्बन्धी दिये गये कार्य को जांचा गया और जिन छात्र/छात्राओं ने निबन्ध लेखन का कार्य किया उन्हें प्रोत्साहित करते हुये कहा कि प्रतिदिन अभ्यास करने से लेखन में सुधार आयेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए प्रोत्साहित किया गया।