पीलीभीत प्रदेश में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर के साथ गौहनिया चैराहा एवं डिग्री कॉलेज चैराहा पर कैंप लगाकर चैराहे से गुजर रहे वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों स्थानों पर ऐसे वाहन चालक जो हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे थे उन को रोककर परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा गुलाब का फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं ऐसे वाहन चालक जो दो पहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाए हुए थे तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे उनका वाहन रुकवा कर वाहन पर मुझे मेरे परिवार की चिंता नहीं है इसलिए मैं हेलमेट बेल्ट नहीं लगाता, लिखे हुए स्टीकर चिपकाए गये एवं उन्हें सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने लिए जागरूक किया गया। दोनों चैराहों पर आयोजित किए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन यातायात पुलिस निरीक्षक एवं उनकी टीम के साथ सड़क सुरक्षा के नोडल शिक्षक श्री इंतजार खान स्काउट गाइड के टीम लीडर मनोज अनुष्का नितिन विनीत योगेश अनन्या अभिषेक सौम्या कश्फी पवन एवं कृष्णा द्वारा पूरे उत्साह से वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।