पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ब्लाक अमरिया व बीसलपुर के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। ब्लाक अमरिया समीक्षा की दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड में अवशेष 80 पैरामीटर पूर्ण किये जाने है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित स्कूल के ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को अवशेष पैरामीटरों की सूची उपलब्ध कराई गई है। आगामी 04 दिनों के अन्दर समस्त कार्य पूर्ण कराकर सभी पैरामीटर पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि मरौरी ब्लाक में सभी पैरामीटर पूर्ण किये जा चुके है। उसी तरह आगामी 15 अगस्त से पूर्व अमरिया ब्लाक भी पूर्ण संत्प्त ब्लाक घोषित किया जा सके। इसके उपरान्त बीसलपुर ब्लाक के अवशेष 41 पैरामीटरों को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में भी उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित विद्यालयों के ग्राम पंचायत अधिकारियों के उक्त निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा सम्बन्धी उक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अमरिया व खण्ड विकास अधिकारी बीलसपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।