पीलीभीत : आत्मा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के किसानों को नई तकनीकी से जोड़ा जाये

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई) योजनान्तर्गत के आत्मा शासी निकाय की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मत्स्य, रेशम, उद्यान, पशुपालन, कृषि व गन्ना विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि आत्मा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों को नवीन तकनीकी व प्रशिक्षणों के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सुनिश्चित करें कि ऐसी संस्थाओं से किसानों को जोडे़ नवीन तकनीकी के द्वारा कृषि कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद व राज्य स्तरीय कृषि मेलों व प्रशिक्षण में ऐसे किसानों का चयन कर भेजा जाये जो विगत 03 वर्षों से मेलो व प्रशिक्षण में भाग न लिया गया हो।उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 सितम्बर को अलग से बैठक का आयोजन किया जाये, जिसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा योजना तैयार कर लाई जाये कि किसानों हेतु इस वर्ष में जागरूकता से लेकर विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी का उल्लेख किया जाये। उन्होंने कहा कि रेशम विभाग द्वारा मैसूर रेशम, उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों, पशुपालन विभाग द्वारा गौ पालकों को प्रशिक्षण सम्बन्धी योजना में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि आत्मा द्वारा किसानों को नई तकनीकी सिखाने के साथ साथ नई नई फसल की प्रजातियों के सम्बन्ध में भी अवगत कराने का कार्य किया जायेगा। इस वर्ष आयोजित गोष्ठियों में सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने अपने वैज्ञानिकों को आमंत्रित कर जानकारी प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गोष्ठियों के आयोजन में पराली प्रबन्धन व अच्छा कार्य करने वाले किसानों को भी जागरूकता हेतु सम्मिलित किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला रेशम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा