पीलीभीत : 40 लीटर शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

पूरनपुर। अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर लगाम कसने को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कई गांव में छापेमारी की। कई जगह लहन और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। वहीं एक गांव में टीम ने दो महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास 40 लीटर शराब बरामद की गई। महिलाओं के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है। छापेमारी होने से शराब बनाने और बिक्री करने वालों में खलबली मची रही।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव उदरहा, सिमरया, गोपालपुर, दिलावरपुर, सिमरिया, मटेहना कालोनी सहित कई गांवों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। शाम होते ही इन गांवों में शराब पीने के शौकीनों जाना-आना शुरू हो जाता है। इस शराब से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है। कई जिलों में तो अवैध कच्ची शराब पीने से लोग जान भी गंवा चुके हैं। शासन की सख्ती के बावजूद इस कारोबार पर पूर्ण तरीके से रोक नहीं लग पा रही है। जिससे पुलिस और आबकारी विभाग पर भी आरोप लगते रहते हैं। हालांकि घुंघचाई चौकी पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के कई गांवों में अवैध कच्चाी शराब पर पाबंदी के लिए छापेमारी की। इस दौरान शराब बेचने वालों में खलबली मच गई। टीम के गांव में पहुंचने की भनक पर इस धंधे से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए। टीम ने कई जगह बड़ी संख्या में लहन नष्ट किया। गांव सिमरिया में शराब की बेंच रहीं दो महिलाओं को टीम ने रंगे पकड़ लिया। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि गांव सिमरया के छापेमारी के दौरान दो महिलाएं शराब बिक्री करते मिली। उनको गिरफ्तार कर 40 लीटर शराब बरामद की गई। उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जा रहा है।