पीलीभीत : क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षणl

पूरनपुर,
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन ब्लाक पूरनपुर के सभागार में आरंभ हुआ विधायक बाबूराम पासवान ,क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित तथा सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत अजय देवल जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार वर्मा का पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया प्रशिक्षक लक्ष्मीकांत द्वारा प्रेरणा गीत
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना हम चले नेक रस्ते पर हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना ll
क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साझा कर प्रशिक्षण हेतु वातावरण बनाया गयाl प्रशिक्षक रश्मि राठौर, कंचन कुमार ने क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत की समितियों एवं उनके कार्य, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, 15 वां वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं पंचायतों को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार किया जाना, मातृभूमि योजना, क्षेत्र पंचायत की स्वयं की आय पंचायत पुरस्कार, क्षेत्र पंचायत ई गवर्नेंस आदि पर तथा प्रतिभागियों ने परिचर्चा में भाग लियाl क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आवाहन किया कि वे प्रशिक्षण के साथ प्रतिभाग करें तथा जो सीखें उसे समाज में साझा कर भारत को विकासशील से विकसित बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंl विधायक बाबूराम पासवान ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आव्हान किया कि प्रशिक्षण में आपने अपने अधिकारों कर्तव्यों और दायित्वों को जाना है ,अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं l प्रतिभागियों से अपने अनुभव समाज में साझा करने तथा क्षेत्र के व विकास में सुनिश्चित करने का आव्हान कियाl सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत ने सभी का आभार व्यक्त किया l परमानंद, रुखसाना, मेरू राम, जसवंत सिंह ,चंद्र कौर, गुरमुख सिंह, कमला देवी, फूल गिरी, योगेंद्र कुमार ,नंदकिशोर ,सीमा देवी, संगीता सरकार, मेवाराम, रामजी ,नंदरानी, चमेली, जगजीवन, सर्वेश कुमार, हरदेवी, चंद्रप्रकाश ,राम अवतार आदि सदस्यों ने अपनी विषय के प्रति जिज्ञासाएं की जिन्हें प्रशिक्षकों द्वारा बताया गयाl राजकुमार, पप्पू राम द्वारा प्रशिक्षण में सफर करने की सराहनीय प्रयास द्वारा प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित संपन्न कराने हेतु सराहनीय प्रयास किये गये l शेर सिंह , मोहन स्वरूप, राजू ने व्यवस्था में सहयोग दिया l