पीलीभीत : क्षेत्र में तेजी से फलफूल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर टी टी एस व एनवीआईएफ के कार्यकर्ताओं व टीटीएस नगर उपाध्यक्ष नदीम खान की अगुवाई में नगर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा युवा वर्ग आज तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है और शासन-प्रशासन स्तर पर इस दिशा में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे नशा कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। बेरोजगारी और महंगाई के दौर में अभिभावक रात-दिन मेहनत कर अपने नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना कर रहे हैं। दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की जद में हैं ।स्मैक जैसा जहर क्षेत्र में पैर पसार रहा है।मेडिकलों पर नशे की दवाईयां बेंची जा रही हैं। मेडिसिन का नशा जैसे अल्फाक्स कैप्सूल नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक मेडिसिन को उपलब्ध कराया जाता है तथा युवाओं को नशे की लत लगने पर युवाओं से मोटी रकम वसूल कर नशा उपलब्ध कराया जा रहा है।नशा कारोबारी युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।पूरनपुर के नगर व पूरनपुर देहात शेरपुर कलां में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है।युवाओं को नशे की जद से बचाने के लिए गहन चेकिंग,पैदल गलियों के साथ नगर क्षेत्र से सटी ग्रामीण सड़कों की तरफ गश्त करने की जरूरत है।मेडिकलों पर छापामारी कर नशे का कारोबार कर रहे मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सबसे बड़ा कारण नशा है।क्षेत्र में नशा का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है।आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं।नशे को रोकने के लिए प्रशासन का सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस रैली में नदीम खान,जैगम खां,माजिद रजा,मीनू बरकाती,नाजिम,
शादाब,जैद रजा,दिलशाद खां, इमरान,सलमान,नदीम,नोमान वारसी,अब्दुल समद,फरमान, रेहान,साजिद,आसिफ अली,समीर खां,अरहान अरमान,आजम आदि भारी संस्था में लोग मौजुद रहे।