पीलीभीत:अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी ट्राली,एक की मौत

पीलीभीत पूरनपुर।रिश्तेदारी में ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे ग्रामीण को सामने से आ रहे बडे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।हादसे में ट्राली पर सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां एक की मौत हो गई।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कुंदनपुर निवासी योगेंद्र कुमार के पिता बाबूराम 7 दिसंबर को पूरनपुर निवासी अपने रिस्तेदार भगवान सरन के घर फसल ढोने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे।उसमें गजरौला थाना क्षेत्र के गांव विधीपुर निवासी भगवानदास,मुरारीलाल,इन्द्रजीत, भूपराम भी बैठे थे।इसी दौरान पीलीभीत पूरनपुर आसाम हाईवे पर ढिल्लों गैस एजेंसी के पास सामने से आ रहे बडे अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।हादसे में चालक बाबूराम ट्राली के नीचे दव गया।ट्राली में बैठे अन्य लोग दूर जा गिरे।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।सभी घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डाक्टरों ने
बाबूराम को मृत घोषित कर दिया।घटनाक्रम को लेकर परिजनों में चीत्कार मच गई।रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की तहरीर देने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।वाहन चालक की तलाश कर जेल भेजा जाएगा।