पीलीभीत :दहेज की मांग पूरी न करने पर दिया तीन तलाक

पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को बहरेमी से पीटा।इससे वह घायल हो गई।उसके बाद तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
नगर के मोहल्ले बमनपुरी निवासी सलीम ने अपनी पुत्री शबनम का निकाह चार साल पहले बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी यासीन के साथ किया था।निकाह में मायके पक्ष की ओर से लाखों रुपए का दहेज दिया गया।लेकिन दिए गए दहेज से दहेजलोभी संतुष्ट नहीं हुए।निकाह के कुछ ही महीनों बाद ससुरालियों ने विवाहिता से फोर व्हीलर गाड़ी की मांग शुरू कर दी।मायके पक्ष की हालत ठीक न होने का हवाला देते हुए विवाहिता ने दहेज लाने से इंकार कर दिया।आरोप है कि उसके बाद ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न कर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने लगा।एक दिन ससुरालियों ने उसको जमीन पर गिरकर घसीट कर बेरहमी से मारा पीट कर घायल कर दिया।उसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।मामले की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पति याशीन,अलीम,ताहिर,आसिफ,वशीम, राशिद,जावेद निवासी परतापुर थाना इज्जत नगर जिला बरेली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।