पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को ट्राई साईकिल, पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड किये गये वितरित

बता दें कि पीलीभीत मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा दिव्यांग महिलाओं को सशक्त बनाए जाने हेतु दिव्यांग भरण पोषण योजना (दिव्यांग पेंशन) के स्वीकृति प्रमाण पत्र, विशिष्ट दिव्यांग कार्ड (यू.डी.आई.डी) एवं सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमें सांकेतिक रूप से कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ 05 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 05 लाभार्थियों को यू.डी.आई.डी कार्ड एवं 5 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में किया गया। जिलाधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार अभी तक कुल 25 दिव्यांग महिलाओं को सहायक उपकरण, 40 दिव्यांग महिलाओं को पेंशन स्वीकृति एवं 260 महिलाओं को यू.डी.आई.डी कार्ड का लाभ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान से संबंधित अन्य विभागों की योजनाओं की भी जानकारी दी गई एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त दिव्यांग महिलाओं की अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी सुने एवं उनके राशन कार्ड, कन्या सुमंगला इत्यादि योजनाओं में फॉर्म भरवाए जाये और उनको योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।

संवाददाता: फूलचंद राठौर

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ