पीलीभीत:परिवहन विभाग द्वारा छह वाहनों को किया सीज एवं 14 वाहनों के काटे चालान ।

पीलीभीत: एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पूरनपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मार्ग से निकल रहे वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए अपूर्ण परिपत्रों के साथ संचालित हो रहे वाहनों ओवरलोड चल रहे वाहनों आदि के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई गई कार्यवाही के दौरान 3 ओवरलोड वाहन संचालित पाएगा जिनके विरूद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए उन्हें थाना गजरौला में सीज किया गया साथ ही एक वाहन जिस पर पुराना मार्गकर बकाया था उसको एवं एक यात्री बस जोकि परमिट समाप्त होते हुए संचालित पाई गई और बहराइच जा रही थी यह दो वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चौकी पर एवं 1 वाहन ललौडीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज किया गया इसी प्रकार परमिट समाप्त टैक्स बकाया नो पार्किंग में खड़े वाहनों एवं एचएसआरपी नंबर प्लेट ना लगे संचालित हो रहे पांच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 14 वाहनों के चालान किए गए परिवहन विभाग द्वारा छह वाहनों के विरुद्ध सीज एवं 14 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही से ₹180000 पर समन शुल्क वसूल किया गया एआरटीओ ने नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें अन्यथा नो पार्किंग में बार बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी