पीलीभीत: मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश द्वारा आज जनपद के आर0आई0 आवासीय परिसर में ट्रांजिट हास्टल के निर्माण का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। यह आवासीय भवन जनपद का पहला 12 मंजिला इमारत होगी जिसमें 02 ब्लाकों में 96 यूनिट का निर्माण किया जायेगा। गृह विभाग द्वारा स्वीकृति इस आवासीय भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों के रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भवन के निर्माण की लागत रू0 2566.60 लाख है, इस योजना के अन्तर्गत परिसर में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग,सैप्टिक टैंक एवं सोकपिट, ट्यूबबेल व पम्परूम, अण्डर ग्राउण्ड टैंक, विद्युत सब स्टेशन, सी0सी0रोड0 एवं पार्किंग, लिफ्ट 2 नग, लिफ्ट 2 नग, डी0जी0 सेट, ट्रांसफारमर, फायर फाइटिंग व विद्युत कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध होगी। आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह जनपद की बड़ी उपलब्धि होगी कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 06 जिलों में उपरोक्त भवन के निर्माण में अपने जनपद को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन के निर्माण से हमारे सुरक्षा कर्मियों के लिए समुचित ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी तथा उनको कार्य करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है कि जनपद की पहली 12 मंजिला इमारत पुलिस विभाग में निर्मित की जा रही है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत