पीलीभीत पूरनपुर। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है।कई बार शिकायत करने के बावजूद उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है।बिजली व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं ने डिवीजन कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही उच्च छमता का ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग की है।
नगर के पंकज कॉलोनी में रखा बिजली ट्रांसफार्मर पांच दिनों से फुंका पडा हुआ है।इसके चलते मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने डिवीजन कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मोहल्ले में ओवरलोड अधिक है। इसके चलते आए दिन बिजली ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। बताया जाता है कि उच्च छमता का ट्रांसफार्मर रखने के लिए मंजूरी भी मिल गई है।उसके बावजूद अभी तक उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है।इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ट्रांसफार्मर फुंक जाने से मोहल्ले के लोग पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं।फुंके पडे बिजली ट्रांसफार्मर न बदले जाने से विद्युत चलित सारे उपकरण महज शौपीस बने हुए हैं।साथ ही बिजली से होने वाले काम धंधे चोपट पड़े हुए हैं।कई बार शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।
Related