पूरनपुर : के विकासखंड सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र गढ़वा खेड़ा की वैंक में पिछले कई दिन से कनेक्टिविटी नहीं आने से लेन-देन प्रभावित होने पर नाराज ग्रामीणों ने कांटा हंगामा।सोमवार को महुआ गुन्दे की पंजाब एण्ड सिंध बैंक में कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक का कार्य ठप हो गया।कर्मचारियों ने बैंक के गेट पर कनेक्टिविटी न होने का बोर्ड लगा दिया। बैंक में लेन-देन के लिए पहुंचे ग्राहक कई घंटों तक लाइन लगाकर प्रतीक्षा करने लगे। दोपहर तक भी लेन-देन नहीं होने से ग्राहक नाराज हो गए। बैंक के बाहर हंगामा- शुरू कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिन से बैंक में कनेक्टिविटी ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण बैंक का कार्य सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है।आरोप है कि बैंक प्रबंधक ग्राहकों को संतोषजनक जवाब नहीं देते है। लगातार ग्रामीणों द्वारा लगा रहे हैं।चक्कर कई दिनों से बैंक में कार्य ना होने से ग्रामीण रहते हैं।परेशान ग्रामीणों ने बताया की होली नजदीक है। इन दिनों रुपये की सख्त जरूरत है। किसानों को गन्ने का पेमेंट लगातार बैंक द्वारा आ रहा है।जिससे किसानों को पैसा न मिलने से काफी दिक्कतें आ रही हैं।इसी महीने गेहूं की सिजन मे कटाई शुरू हो जाएगी। रोजाना दोनों बैंकों में बड़ी संख्या में ग्रहक अपना लेनदेन करने पहुंच रहे हैं।लेकिन समस्या के चलते उनको बैरंग होकर लौटना पड़ रहा है।बताया जाता है कई बार शिकायतें करने के बावजूद व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।संत राम ,गंगाराम,बृजेश कुमार,राम दयाल,अंचल कुमार,बृजेश सिंह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने उच्च शखा प्रबंधक को शिकायत कर व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।