पीलीभीत : जिला सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग द्वारा पीलीभीत से अमरिया एवं पीलीभीत से रिछा बहेड़ी को संचालित होने वाली बसों के चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अमरिया बस स्टैंड पर एवं ऑटो, टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा चालकों के साथ नौगवां स्थित वाहन स्टैंड पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l
प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह द्वारा चालकों को सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया l उन्होंने चालकों को कोहरे के मौसम में वाहन संचालन में फॉग लाइट, डिपर लाइट इत्यादि का महत्व बताया तथा कोहरे के समय वाहन धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए उन्होंने बस चालकों से कहा कि आपका काम बहुत ही जिम्मेदारी का काम है आपकी वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी पर बस में बैठे सभी यात्रियों को खतरा उत्पन्न हो सकता है अतः वाहन चलाते समय मोबाइल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा वाहन के साइड मिरर से पीछे चल रहे दोनों साइडों के वाहनों का भी ध्यान रखना चाहिए, लंबी दूरी की यात्रा करने पर थकान यानी महसूस होने पर वाहन को कुछ समय के लिए रोककर सजग होने पर ही वाहन आगे संचालित करना चाहिए सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण चालक की थकान एवं झपकी आ जाना भी होता है, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के संबोधन के उपरांत यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन एवं यातायात निरीक्षक निर्देश चौहान ने भी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के पालन की शपथ दिलवाई
दोनों सड़क सुरक्षा कार्यशाला में परिवहन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी बस स्टैंड के यूनियन अध्यक्ष एवं प्रबंधक उपस्थित रहे