पीलीभीत :नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण कार्यक्रम गोमती सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को दिये गये दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण पूर्व में कर लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएँ जैसे पेयजल विद्युत, फर्नीचर इत्यादि है या नहीं मतदेय स्थल तक एप्रोज रोड़, छोटे वाहन एवं बड़े वाहन पहुंचने की व्यवस्था है या नहीं। यदि कोई कमी पायी जाती है तो कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए ठीक करा लें एवं उसके बाद एक बार स्वयं स्थलीय सत्यापन कर लें। जिससे मतदान के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। भ्रमण के समय मतदेय स्थल की संवेदनशीलता का आकलन कर लें, यदि स्थल संवेदनशील है तो सम्बन्धित अधिकारी को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु अवगत कराना सुनिश्चित करें। मतदान पार्टी के प्रस्थान के दिन सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही उनके सभी मतदेय स्थलो के मतदान कर्मचारी उपस्थित रहें। मतदान दलों के कर्मचारियों द्वारा सभी सामग्री लेने के उपरान्त उनसे मिलकर यह सुनिश्चित कर लेें कि उन्होंने मतदान सामग्री प्राप्त कर ली है। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व (07ः00 बजे से पूर्व) एक बार अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अपने मतदान पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित कर लें तथा मतदान पार्टी मतदान कराने हेतु तैयार है तथा समय से मतदान प्रारम्भ कराया जाये तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट हर दो घण्टे के बाद अपने सेक्टर व जोन में भ्रमण करे एवं डाले गये मतो की सूचना उपलब्ध करा दें तथा मतदान केन्द्रों/स्थलों का पर्याप्त भ्रमण करें जिससे मतदान स्थलों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक अपने सेक्टर में स्वतंत्र एवं निर्भय होकर मतदान हेतु उत्तरदायी रहेगा। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान सकुशल सम्पन्न होने की सूचना उपलब्ध करायें। इसके बाद अपनी सभी मतदान पार्टियों को मत पेटिका एवं अन्य सामग्री सहित निर्धारित वाहनों में बैठाकर रवाना करेंगे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान पेटिका एवं अन्य सामग्री जमा कराने के उपरान्त उसकी सूचना अपने-अपने आर0ओ0 को देगे। तदपश्चात् अपने आर०ओ० की अनुमति के बाद ही स्थल छोड़ेगे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 ढाका सहित अन्य उपस्थित रहे।पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण कार्यक्रम गोमती सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को दिये गये दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण पूर्व में कर लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएँ जैसे पेयजल विद्युत, फर्नीचर इत्यादि है या नहीं मतदेय स्थल तक एप्रोज रोड़, छोटे वाहन एवं बड़े वाहन पहुंचने की व्यवस्था है या नहीं। यदि कोई कमी पायी जाती है तो कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए ठीक करा लें एवं उसके बाद एक बार स्वयं स्थलीय सत्यापन कर लें। जिससे मतदान के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। भ्रमण के समय मतदेय स्थल की संवेदनशीलता का आकलन कर लें, यदि स्थल संवेदनशील है तो सम्बन्धित अधिकारी को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु अवगत कराना सुनिश्चित करें। मतदान पार्टी के प्रस्थान के दिन सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही उनके सभी मतदेय स्थलो के मतदान कर्मचारी उपस्थित रहें। मतदान दलों के कर्मचारियों द्वारा सभी सामग्री लेने के उपरान्त उनसे मिलकर यह सुनिश्चित कर लेें कि उन्होंने मतदान सामग्री प्राप्त कर ली है। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व (07ः00 बजे से पूर्व) एक बार अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अपने मतदान पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित कर लें तथा मतदान पार्टी मतदान कराने हेतु तैयार है तथा समय से मतदान प्रारम्भ कराया जाये तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट हर दो घण्टे के बाद अपने सेक्टर व जोन में भ्रमण करे एवं डाले गये मतो की सूचना उपलब्ध करा दें तथा मतदान केन्द्रों/स्थलों का पर्याप्त भ्रमण करें जिससे मतदान स्थलों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक अपने सेक्टर में स्वतंत्र एवं निर्भय होकर मतदान हेतु उत्तरदायी रहेगा। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान सकुशल सम्पन्न होने की सूचना उपलब्ध करायें। इसके बाद अपनी सभी मतदान पार्टियों को मत पेटिका एवं अन्य सामग्री सहित निर्धारित वाहनों में बैठाकर रवाना करेंगे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान पेटिका एवं अन्य सामग्री जमा कराने के उपरान्त उसकी सूचना अपने-अपने आर0ओ0 को देगे। तदपश्चात् अपने आर०ओ० की अनुमति के बाद ही स्थल छोड़ेगे।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 ढाका सहित अन्य उपस्थित रहे।