पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डी परिसर पीलीभीत में प्रतिभाग किया गया। जनपद में तृतीय चरण में दिनांक 26 अप्रैल 2021 को सम्पन्न होने वाले मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीन चरणों में मण्डी परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रत्येक चरण में 500 कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए आज समस्त चरणों में विभिन्न विभागों के 32 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान में लगे सभी पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान से सम्बन्धी समस्त जानकारियों को बारीकी से समझे, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये, सभी को चुनाव प्रक्रिया सकुशल एवं शान्ति पूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराई जानी है। उन्होंने कहा है कि पीठासीन अधिकारी पार्टी रवाना होने से पूर्व प्राप्त निर्वाचन डायरी के साथ मतदान सामग्री से सम्बन्धित थैला को अवश्य जांच कर लें किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो तत्काल सम्बन्धित को अवगत करा दें। उन्होंने कहा कि अगर मतदान के संबंध में किसी बिन्दु पर जानकारी समझ में न आये तो मास्टर ट्रेनर से पुनः समझ लें। समस्त कार्मिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि ड्यूटी पर समय से पहुंचे तथा मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें और पीठासीन अधिकारी एक बार मतदेय स्थल के बाहर की व्यवस्थाओं का भी जायजा अवश्य ले लें। यदि किसी प्रकार किसी समस्या हो तो सम्बन्धित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवश्य अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ साथ सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी का अवश्य फोन नम्बर रखें और साथ ही साथ मतदान सामाग्री के साथ समस्त पीठासीन अधिकारियों को कंट्रोलरूम के नम्बर उपलब्ध करायें जायेगें, यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त बूथों पर खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। कोई भी मतदान कर्मी किसी उम्मीदवार या ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों से खाद्य सामाग्री न लें। सभी का पूर्ण दायित्व है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराई जाये, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अपनी सुरक्षा हेतु मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त समस्त कार्मिकों को आयुर्वेदिक विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने हेतु एक विशेष प्रकार का काढ़ा उपलब्ध कराया जायेगा जो आपकी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ायेगा।
आयोजित प्रशिक्षण में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यायल निरीक्षण श्री संत प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत