पीलीभीत : आयरलैंड के सैलानियों को हुए बाघ के दीदार

टाइगर रिजर्व की खूबसूरती के विदेशी मेहमान भी कायल हो रहे हैं। आयरलैंड के दो विदेशी सैलानियों ने तीन दिन तक चूका बीच में रुककर जंगल और वन्यजीवों का करीब से दीदार किया। बाघ के साथ वन्यजीव देख सैलानी काफी खुश हुए। शनिवार को सुबह जंगल घूमने के बाद वे रवाना हो गए।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र की शुरुआत होने के बाद से ही देश के विभिन्न इलाकों के अलावा विदेश से भी सैलानियों की आमद शुरू हो गई है। नए पर्यटन सत्र में अब तक कई विदेशी सैलानी आ चुके हैं। तीन दिन पूर्व आयरलैंड से बेरी जेम्स, अपनी साथी वेंडी जोइस के साथ पीटीआर के चूका बीच पहुंचे।

तीन दिन तक रुकने के साथ जंगल सफारी का दोनों शिफ्टों में आनंद लिया। इस दौरान बाघ के भी कई बार दीदार हुए। जंगल की हरियाली और नहरों का नजारा भी सैलानियों को काफी पसंद आया। उन्होंने पीटीआर की जमकर तारीफ करते हुए दोबारा फिर आने की बात कही।

डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पीटीआर के पर्यटन को बेहतर करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। यही वजह है कि देश के अलावा विदेशों से भी सैलानियों की नियमित आमद हो रही है।