पूरनपुर /पीलीभीत। सपहा स्थित पंडित जियालाल स्कूल में बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया। इस मौके पर सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कई बच्चों का चयन आश्रम पद्धति स्कूल व नवोदय विद्यालय में होने पर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ वार्षिक परीक्षाफल वितरण से हुआ। प्रबंध समिति के सतीश मिश्र व रामनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्र व अतिथियों ने बच्चों को प्रगति पत्र दिए। क्लास में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को मोमेंटो दिए गए और पुरस्कार राशि भी घोषित की गई। क्लास 9 के रुद्रांश शर्मा 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय के टापर रहे। आशीष मिश्रा की 2 बेटियां अनन्या व तान्या और गंगाधर के 3 बच्चे अनमोल, सौरभ व मांडवी अपने कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। सत्यम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर का चयन आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय भोजीपुरा बरेली में हो गया है। उन विद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा 3 में सुमित मिश्रा का पुत्र आयुष दूसरे स्थान पर रहा। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वचन देते हुए और अधिक मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन सचिन तिवारी व अलका सिंह ने किया। इस मौके पर कई अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।
पीलीभीत:पंडित जियालाल स्कूल में टॉपर्स को किया गया पुरस्कृत कक्षा 9 के रुद्रांश शर्मा ने किया स्कूल टॉप
