पीलीभीत : पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर में मैलानी से पूरनपुर होते हुए पीलीभीत जाने वाली रेलवे लाइन ब्रॉड गेज का कार्य चल रहा है । वही जोगराजपुर रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे लाइन के नीचे से निकालने का रेलवे के आला अधिकारियों ने निर्णय है लेकिन वहां के रहने वाले लोगों व किसानों का कहना है यह इनका प्रावधान बाद में बदला गया है पहले इनका निर्णय क्रॉसिंग को ऊपर से ही निकालने का प्रावधान था । जब किसानों वह नजदीक के ग्राम वासियों को जब इस चीज का पता चला कि क्रॉसिंग को अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा तो उनमें काफी रोष व्याप्त है । जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया ।अगर अंडर ग्राउंड क्रॉसिंग ली गई तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उनका कहना है कि यहां पर किसानों को गन्ना सेंटर ले जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और बारिश के मौसम में पानी भरने का भी काफी खतरा रहेगा जिसके चलते जोगराजपुर व आसपास के रहने वाले किसानों ने आला अधिकारियों से शिकायत भी की और उनसे न्याय मांगने की अपील की और कहा इसको अंडरग्राउंड क्रॉसिंग ना बनाकर ऊपर से ही लिया जाए । दिनांक 10 सितंबर 2020 को सभी ग्राम वासियों का क्षेत्र वासियों ने क्रॉसिंग पर जाकर प्रदर्शन किया और मांग की कि इस क्रॉसिंग को ऊपर से ही निकाला जाए।