पीलीभीत :लोगों से कहा कि नुकसान होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा ।

पीलीभीत /पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज कटान प्रभावित हजारा थाना क्षेत्र के गांवों का दौरा किया व ट्रैक्टर पर बैठकर कटान देखने पहुंचे। फोन करके बाढ़ खंड के अभियंताओं को मौके पर बुलाया और बचाव कार्य शुरू कराए। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें नुकसान का पूरा मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कई गांवों में जनसभाएं करके लोगों की समस्याएं सुनीं। भाजपा के बूथ सत्यापन अभियान में भी भाग लिया। विधायक बाबूराम पासवान आज हजारा थाना क्षेत्र के दौरे पर थे। वे श्रीनगर, राणा प्रताप नगर, नहरोसा सहित चार जगह कटान का जायजा लेने पहुंचे। कटान की हालत देखकर विधायक ने अभियंताओं को मौके पर बुलाया और बचाव कार्य शुरू कराए। कटान स्थल तक जाने के लिए विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में जनसभाएं की और जनता की समस्याएं सुनकर उनका शीघ्र निपटारा कराने का आश्वासन दिया। कई लोगों ने इलाके में नेटवर्क ना आने की समस्या बताई जिस पर विधायक ने टावर लगवाने की बात कही। विधायक ने भाजपा के बूथ सत्यापन अभियान में कई बूथों पर जाकर कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सहित भाजपा मंडल के काफी लोग मौजूद रहे।