पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय अभिकरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्ष 2020-21 हेतु योजना के अन्तर्गत चयनित 37 ग्रामों का सर्वे पूर्ण कराकर फीडिंग के उपरान्त वीडीपी तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 22 ग्रामों के फीडिंग का कार्य कराया जा चुका है। विकासखण्ड बिलसण्डा के 11 ग्रामों का सर्वे कार्य अवशेष है जिस पर जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये सर्वे कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान आर्दश ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के कार्यों की समीक्षा करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त निर्माणाधीन कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये तथा जिन विभागों की योजनाओं का कार्य अवशेष है उनसे समन्वय स्थापित करते हुये ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा