पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बार्डर एरिया डवलपमेन्ट, नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान व क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया सम्बन्धी बैठक कॉलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। क्षय रोग पीडितों को गोद लेने सम्बन्धी समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिसमें क्षय रोग पीडितों को गोद लेने सम्बन्धी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा और जनपद के क्षय रोग से पीडित बच्चों को जिला स्तरीय, ब्लाक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न संगठनों, एनजीओ0 के माध्यम से गोद लिया जायेगा और प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य में सुधार सम्बन्धी जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस की तैयारियां कर ली जाये जिसमें क्षय रोग से सम्बन्धित स्लोगन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाये और विजेताओं को उसी दिन सम्मानित किया जायेगा, जिससे आम जनमानस के प्रति जागरूकता का संदेश जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव , अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी क्षय रोग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बार्डर एरिया डवलपमेंट की बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा, सिंचाई, पंचायत, लोक निर्माण विभाग, राजस्व सहित सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बार्डर एरिया से लगे गावों में विकास सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तावित किये जाये तथा सभी प्रस्तावों में वन विभाग एवं राजस्व विभाग से भूमि सम्बन्धी अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में सामुदायिक/मल्टीपरपज/औद्योगिक हब सहित खेल मैदानों को सम्मलित किया जाये और साथ ही साथ बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये प्रस्ताव प्रेषित किये जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2022 की समीक्षा के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि वर्ष 2019, 2020, 2021 में सभी नगरीय निकायों की रैकिंग में बेहतर सुधार हुआ है और इस वर्ष भी सभी निकाय सुनिश्चित करें कि रैंकिंग में बेहतर सुधार हो, इसके लिए अभी से तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जहां 2019 में पूरनपुर की रैकिंग 952 थी और 2021 में 92 तथा बीसलपुर की 628 थी और 2021 में 76 हो गई है, इसी तरह सभी निकायों की रैकिंग में सुधार हुआ है, इसे बनाये रखने हेतु विगत वर्ष की भांति योजना तैयार कर कार्य करायें, जिससे सर्वेक्षण टीम द्वारा मानक के अनुरूप पाये जाने पर अच्छे अंक प्राप्त हो सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) श्री राम सिंह गौतम, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।