माधौटाडा खारजा नहर पर बाघ घंटों आराम फरमाता रहा मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर उस बाघ पर पड़ी तो खलबली मच गई. बाघ की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसको लेकर मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए. बाघ की वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सूचना मिलने के बाद सामाजिक वानिकी के रेंजर प्रभारी मोहम्मद अयूब भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए . लोगों के शोर शराबा होने के बावजूद बाघ गहरी नींद में देखा गया. पीलीभीत टाइगर जल की खुली सीमा के चलते भालू तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीव आबादी में विचरण कर रहे हैं. माधोटांडा डागा ढाबे के पास बाग पिछले एक पखवाड़े से देखा जा रहा है. इसके अलावा एक बाघिन होने की भी चर्चा तेज है.
रिपोर्ट :रामनिवास कुशवाह