पीलीभीत :पक्के पुल के पास बाघ ने जमाया डेरा



पीलीभीत : पूरनपुर हजारा क्षेत्र में मजदूर को मौत के घाट उतार देने वाला बाघ शिकार की नियत से घूम रहा है. कई लोगों पर हमले की कोशिश भी कर चुका है. अभी तक बाघ को जंगल की तरफ नहीं खदेड़ा जा सका है. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. सोमवार को भागने गौडी पशुशाला में काम करने वाले लखीमपुर खीरी जिला के कस्बा मैलानी निवासी कासीम उर्फ कल्लू को गन्ना छिलाई के दौरान हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद बाघ ने वही पर डेरा जमा लिया है. साथ ही गन्ना छिलाई करने वाले मजदूरों पर भी हमले का प्रयास कर चुका है. गुरुवार को बाघ ने उसी जगह पर बारहसिंघा का शिकार कर लिया था. शिकार के लिए गन्ने के खेत पर भी पहुंचा था. जहां ग्रामीणों ने बमुश्किल से भागकर जान बचाई बाघ की बानकी मानीटरिग के लिए संपूर्णानगर वन विभाग की टीम को लाया गया. बाघ शारदा पर बने पक्के पुल के इर्द-गिर्द लगातार घूम रहा है. जिसके चलते रहे गीरो पर खतरा पूरी तरीके से मंडरा रहा है. अधिकारियों की तरफ से इसको कोई सुरक्षा व्यवस्था के उपाय ना किए गए जाने से किसी भी बड़े हमले से इनकार नहीं किया जा सकता. लोगों ने सिंह दीवार को पकड़ कर जंगल की तरफ खदेड़ जाने की मांग की गई है.

रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाह