पूरनपुर। पति की मौत के बाद दहेज की मांग पूरी न करने पर विधवा को माल जेवर छीन कर पिटाई कर घर से निकाल दिया।वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने बताया वर्ष 22 को उसकी शादी गोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवक से हुआ था।शादी में सामर्थ्य के अनुसार मायके वालों ने दहेज दिया।आरोप है कि दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए।शादी के कुछ ही महीनों बाद दो लाख की नकदी की मांग शुरू कर दी। इसी बीच ससुरालियों ने शादी में मिले माल जेवर को छीन कर अपने पास रख लिए।शादी के कुछ महीने बाद उसके पति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पति की मौत के एक महीने बाद ससुरालियों ने उस पर दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।इंकार करने पर उसको मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुरालियों ने एक राय होकर विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके हाथ पैर बांध दिया।उसके वाद कमरे में बंद कर बाहर से ताला डाल दिया।एक अज्ञात व्यक्ति को गेट पर बैठा दिया।जिससे वह कहीं निकल ना सके।इस बीच उसको कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया गया।अगले दिन बेहोशी की हालत में उसको बाहर निकाला गया। आरोप है कि बेहोशी की हालत में उसके देवर ने उसके 💐साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।