पीलीभीत: ब्लॉक स्तरीय खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर तीन सूत्रो का आयोजन किया जाएगा।

पीलीभीत :जनपद के सभी ब्लाकों में कोविड टीकाकरण हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा। शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जनपद एवं ब्लाक स्तरीय खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर तीन सत्रों का आयोजन किया जायेगा। प्रथम सत्र 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए होगा। कोविड टीकाकरण रजिस्टेशन आंन-लाईन मेसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद पर करके टीकाकरण सत्र पर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। द्वितीय सत्र 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए होगा जिस पर कोविड टीकाकरण कराने के लिए रजिस्टेशन आन-लाईन selfregistration.cowin.gov.in पर करके टीकाकरण सत्र पर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। तृतीय सत्र शिक्षकों के लिए होगा जो कि वर्क प्लेस होगा जिसमें शिक्षक टीकाकरण हेतु सत्र स्थल पर पहुॅचकर रजिस्टेशन कराकर कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत