पीलीभीत पूरनपुर
वीती रात करीब तीन नकाबपोश कच्छाधारी वदमाशों ने गांव के पश्चिम घरों में घुसने का प्रयास किया।आहट की आवाज आने से कुछ ग्रामीण जाग गए।शोर शराबा करने पर आस पास के लोग एकत्रित हुए।जिसके बाद वह गांव के पश्चिम मनरेगा भवन की ओर से खेतों की तरफ चले गए।दहशत के चलते पूरी रात ग्रामीण जागते रहे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां में सोमवार की मध्यरात्रि गांव के पश्चिम रास्ते से गांव के घरों में करीब तीन नकाबपोश कच्छाधारी लोग घुसते देखे गए।उनकी आहट की आवाज आने पर गांव के हेमपाल,जितेंद्र कुमार,रामदास आदि लोगों ने खांसकर पूछा कि कौन? मगर ग्रामीणों की आवाज सुनकर वह चुपचाप पीछे की ओर खिसकने लगे।इसी दौरान ग्रामीणों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान नकाबपोश कच्छाधारी लोग मनरेगा भवन की ओर से गांव के पश्चिम की ओर खेतों की ओर से भाग गए।ग्रामीणों ने एकत्रित होकर टार्च की सहायता से काफी तलाशा।लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।गांव में नकाबपोश लोगों के देखे जाने से ग्रामीणों में काफी दहशत है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी।इधर ग्राम प्रधान सत्यपाल शर्मा ने रात्रि में नकाबपोश लोगों के गांव में घुसने की घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है।दो दिन पहले ही भगवंतापुर गांव में भी नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था।