पीलीभीत : स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर तैयार तीन लाख पचास हजार ग्रेटिंग कार्ड

पीलीभीत : मतदाता जागरूकता हेतु मतदाताओं को एक दिन में वितरित कर बनाया जायेगा विश्व रिकार्ड।

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे द्वारा कल निरंजन कालोनी में मतदाताओं को स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किये गये मतदाता जागरूकता ग्रेटिंग कार्ड का वितरण का शुभारम्भ निरंजन कालोनी से किया जायेगा। तैयार ग्रेटिंग कार्ड का एक दिन में तीन लाख पचास हजार मतदाताओं को एक दिन में वितरित कर मतदाताओं जागरूक करने का विश्व रिकार्ड बनाया जायेगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर आधारित तैयार की गई ग्रेटिंग कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाकर जागरूक करने का संदेश दिया जायेगा, तैयार की गई इन ग्रेटिंग कार्डों को जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ ज्वाइंड मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ऐसे बूथ जहां विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत है, वहां जाकर मतदाताओं को ग्रेटिंग कार्ड वितरण मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही साथ बीएलओ के माध्यम से ग्रेटिंग कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य हेतु कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जायेगा और ग्रेटिंग कार्ड के द्वारा ही स्वीप, मतदान तिथि का लोगो तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही साथ कल जनपद की समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता बैनर का अनावरण किया जायेगा, बैनर के द्वारा उस वार्ड में विगत चुनाव में हुये मतदान प्रतिशत को दर्शाया जायेगा और जो लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित करेगीं।