पीलीभीत :- जी पी पी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल खाग में तीन दिन से चल रहे स्काउट गाइड कैंप का हुआ समापन l

पीलीभीत :- जी पी पी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल खाग में स्काउट गाइड कैंप का दिनांक 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण चला जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l
पूरा प्रशिक्षण स्काउट अध्यापक त्रिलोक चन्द्र गंगवार के दिशा निर्देश में हुआ त्रिलोक चन्द्र गंगवार ने स्काउट एवं गाइड को (कमल, मोर, टाइगर एवं गुलाब ) चार टोलियों में बांटकर प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यदि कभी भी हमारे जीवन में ऐसे पल आ जाये जिसमें यदि हमारे पास खाना बनाने के बर्तन न हों तो बिना बर्तनों के भोजन को किस प्रकार से बनाकर हम अपना समय काट सकते हैं और यदि हमारा घर किसी प्राकृतिक आपदा आने पर उजड़ जाये तो किस प्रकार से हम घरेलू सामान से अपना अस्थाई घर बनाकर अपना समय काट सकते हैं साथ ही ब्लॉक स्काउट मास्टर नरेंद्र पाल गंगवार ने स्काउट गाइड ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो कुछ सीखा उसके बारे में पूछा और स्काउट गाइड द्वारा बनाये गए अस्थायी झोपड़ी एवं टेंट का निरीक्षण किया जिसमें कमल टोली ( प्रथम ) स्थान पर आयी जिसकी टोली नायक शिखा कोहली एवं कामिनी थी, मोर टोली( दूसरे ) स्थान पर आयी जिसकी टोली नायक लबली व प्राची थीं, टाइगर टोली (तीसरे )स्थान पर आयी जिसके टोली नायक संजय एवं मोहम्मद जुनैद थे तथा गुलाब टोली (चौथे ) स्थान पर थी जिसके टोली नायक चंद्रशेखर एवं मोहम्मद नईम थे साथ ही नरेंद्र जी ने स्काउट गाइड को बताया कि किस प्रकार से हमें अपने घरों में घरेलु सामान को व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए जिससे हमें जिस चीज की जरुरत हो उसको निश्चित स्थान पर तुरंत प्राप्त किया जा सके और घर का कूड़ा कचरा किस प्रकार से उपयोग में लेना चाहिए प्रशिक्षण में सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार एवं अरुण शर्मा का भरपूर सहयोग रहा l
साथ ही प्रशिक्षण समापन के समय प्रवंधक शान्ति देवी, प्रधानाध्यापक जी पी मौर्य, सहायक अध्यापिकायें आशा शर्मा, लक्ष्मीदेवी, कलावती वर्मा, गीता पाण्डेय एवं सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे l