पीलीभीत / परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में अनाधिकृत संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध 15 मई से 17 मई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन बसें जोकि परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित होती पाई गई, जिस पर 02 बसों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 02 ईको वाहन जोकि उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत थी,अनाधिकृत रूप से सवारियों का परिवहन करती पाई गई। इनको सीज किया गया। उक्त कार्रवाई के साथ निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए गए दो ओवरलोड वाहन के विरुद्ध सीज एवं 05 अन्य वाहनों के टैक्स समाप्त, फिटनेस समाप्त पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। इस प्रकार चार वाहनों के विरुद्ध सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि अनाधिकृत संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध यह विशेष अभियान 17 मई तक निरंतर चालू रहेगा।
पीलीभीत:वाहनों के विरुद्ध 15 मई से 17 मई तक तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान
