पीलीभीत : थाना बरखेड़ा में चोरी हुई कार व चोरी करने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के कुशल निर्देशन में थाना बरखेड़ा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 15/2023 धारा 379 भादवि0 का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त गण 1. उवैस पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम रोहेली थाना देवरनिया जनपद बरेली उम्र 21 वर्ष, 2. नदीम पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम रोहेली थाना देवरनिया जनपद बरेली उम्र 19 वर्ष, 3. मो0 अरसद पुत्र मो0 अहमद निवासी ग्राम बमनपुरी थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिहनगर उत्तराखण्ड उम्र 27 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर डडियासैद पुर फाटक बहेडी(बरेली) के पास से दिनांक 20.01.2023 को समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी गयी एक अदद बुलेरो केम्पर गाडी नं0-RJ10GB3281 व घटना मे प्रयुक्त महेन्द्र स्कार्पियो गाडी नं0-HR26AT1849 व चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले सामान (रस्सा सब्बल आदि) व एक अदद पर्स व एक अदद हाँकी व अभियुक्त मो0 अरसद के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। तमंचा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 अरसद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा अपने साथियो के साथ थाना बरखेडा क्षेत्र में दिनांक 11.01.2023 को व थाना नबाबगंज क्षेत्र में दिनांक 11.01.2023 को वाहन चोरी करने की घटना का इकबाल किया है। अभियुक्तगणों का एक शातिर चोरों का गिरोह है जो वाहनों की चोरी करते है ।
अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।