पीलीभीत पूरनपुर। बीमार व्यक्ति से आवास निर्माण में मदद करने के नाम पर युवक ने बैंक से फर्जी तरीके से चेक पर साइन करा कर युवक ने हजारों रुपए ठग लिए।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी महबूब हुसैन ने बताया उसका प्रधानमंत्री शहरी आवास आया हुआ है।उसका खाता नगर की केनरा बैंक में है।जिसमें आवास की किस्त दो लाख रुपये उसके खाते में आई है।इस वीच वह बीमार हो गया। इसी का फायदा उठाकर मोहल्ले के ही एक युवक ने उसको आवास निर्माण में मदद करने की वात कहकर युवक बाइक पर बैठाकर उसको अपने साथ बैंक ले गया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर चेक बुक वनाकर दो चेकों पर पीड़ित के साइन करा कर चैक बुक अपने पास रख ली। रुपए के बारे में पूछा उसने मकान निर्माण के लिए सामग्री लाने की बात कह कह कर उसे टरका दिया। युवक ने एक अन्य युवक के नाम पर चैक पर धोखाधड़ी करते हुए 98 हजार रुपये बैंक से निकाल लिए। इधर नगर पालिका प्रधानमंत्री शहरी आवास जल्द ही बनवाने के लिए पीड़ित से कहा जा रहा है। रुपए भी चले गए और आवास वनवाने के लिए सामीग्री भी नही आई,इस पर उसने ठगा महसूस समझा।उसका आरोप है कि जब पीड़ित ने युवक से अपने रुपए मांगे तो गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा होकर रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर प्राप्त हुई है।जिस पर जांच कराई जा रही है। मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।