पीलीभीत पूरनपुर।पोस्टमैन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से हजारों रुपए ठग लिए।कई माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली।पंचायत के दौरान कुछ रुपए उसको वापस कर दिए।शेष रुपया अभी तक नहीं दिए गऐ।इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
माधौटांडा थाना क्षेत्र के कस्बा कली नगर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वर्ष 2015 में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा निवासी सुनील से उसकी मुलाकात हुई।पोस्टमैन की नौकरी दिलाने के लिए युवक ने पीडित से बात कही।इस पर युवक उसके झांसे में आ गया। नौकरी दिलाने के लिए उसने एक लाख अस्सी हजार दे दिए।काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक ने नौकरी दिलाने की जानकारी की तो वह टालमटोल करने लगा।उसके बाद मामले को लेकर पंचायत भी की गई। पंचायत में चालीस हजार रुपए पीड़ित को दे दिए थे।शेष रुपया अभी तक नहीं दिया गया है।रुपए भी चले गए और नौकरी नहीं मिली।इस पर युवक ने अपने आपको ठगा महसूस समझा।धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित से हजारों रुपए की ठगी कर ली।मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।कोतवाल अशोक पाल ने वताया मामले की तहरीर मिली है।इस पर जांच की जा रही है।जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।