पीलीभीत :आवास दिलाने के नाम पर युवक से हजारों ठगे

पीलीभीत पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी कौशल कुमार ने बताया कि उसकी गांव घुंघचाई निवासी एक ग्रामीण से मुलाकात हो गई।उसने सचिव से अच्छी जान पहचान होने की वात कहते हुए सरकारी आवास दिलाने का झांसा दिया।उसने युवक से बीस हजार रुपये देने की वात कही।इस पर युवक उसके झांसे में आ गया। पीड़ित ले उसको बीस हजार रुपये दे दिए।काफी समय बीत जाने के बाद भी उसको आवास नहीं मिला।इस पर उसने अपने रुपए वापस देने को कहा तो ग्रामीण उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।विरोध करने पर मारपीट कर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर उसको भगा दिया।बताया जाता है कि ग्रामीण आवास दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपए ठग चुका है। रुपए भी चले गए और आवास भी नहीं मिला।धोखाधड़ी कर उसके रुपए हड़प लिए।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।घुंघचाई चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने वताया कि तहरीर पर जांच शुरु कर दी है।मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।