पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर दैनिक विक्रय किये जाने स्थिति की क्रय संस्थावार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 115 क्रय केन्द्रों द्वारा क्रय लक्ष्य 325000 के सापेक्ष अबतक मात्र 144253 टन की खरीद की गई है जो निर्धारित लक्ष्य का 43.77 प्रतिशत है। समीक्षा के दौरान संज्ञानित हुआ कि दिनाक 09.11.2020 से 17.11.2020 तक किसी भी क्रय केन्द्र पर निर्धारित दैनिक लक्ष्य 6540 के सापेक्ष खरीद शत-प्रतिशत नही हुई है। लक्ष्य के अनुरूप खरीददारी न होने के कारण जिला खाद्य विपणन अधिकारी को तृतीय चेतावनी प्रदान की गई है तथा और निर्देशित किया गया है कि भविष्य में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण नही कराये जाने पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जायेगी जिसके लिए स्वयं उत्तरदायी होगें।
रिपोर्ट: फूलचंद राठौर पीलीभीत