पीलीभीत : हर पल भला सोचो लाभ रहेगा.. सन्दीप खंडेलवाल



पीलीभीत :पूरनपुर हर दिन कुछ अच्छा करते चलो परमात्मा की कृपा से आपके साथ भी बुरा नहीं होगा, बस उसके पीछे भावना स्वार्थ वाली न हो ऐसा मानना है गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल का
उन्होंने उनके प्रयास द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे ग्राम मोहनापुर के 14 बच्चों के मध्य पहुंच कर सभी से ढेर सारी बातचीत की सवाल जवाब तो किए ही साथ ही 26 जनवरी से संबंधित देश भक्ति गीत भी सुने सभी को साफ सफाई व पढ़ाई के महत्व के बारे में भी बताया जैसा कि वो अक्सर फेसबुक लाइव आदि पर भी बताते रहते हैं, उसके बाद सभी बच्चों को ठंड से बचने हेतु टोपी दस्ताने मोजे व बिस्कुट इत्यादि प्रदान किए जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
यहां बतादें कि लगभग 5 साल से उनके सहयोग से बच्चे शिक्षा, स्टेशनरी,बस्ते आदि पा रहे हैं जिनको अध्यापक नीरज प्रजापति देखते है।
खण्डेलवाल कहते हैं कि सभी को मन में दया का भाव रखना ही चाहिए, क्योंकि दया का हमें लोगों के दिल में दशकों तक याद के रूप में जगह दिलाता है।