पीलीभीत पूरनपुर प्राथमिक विद्यालय खाता में बुधवार को सुबह करीब सवा आठ बजे कमरे में सर्प दिखाई देने से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। सर्प रेंगते हुए प्रधानाध्यापक कक्ष की लगी खिड़की में ऊपर चढ़कर खिड़की की ऊपर दराज में अंदर घुसकर बैठ गया। ग्रामीणों एवं शिक्षकों के सहयोग से लकड़ी की सहायता से बाहर निकाल कर उसको प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर काफी दूर जाकर खेतों में छोड़ दिया। तब जाकर छात्रों ने राहत की सांस ली। उसके बाद शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चला। इस मौके पर पारुल गुप्ता, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी, हरभजन सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।