पूरनपुर। सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का चाबुक चला। शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग से विशेष सफाई अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
गुरुवार को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर के स्टेशन चौराहा से शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक विशेष सफाई अभियान एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।अभियान के दौरान लगभग 200 अतिक्रमणकारियों का सामान्य वर्ग के किनारे से हटाया गया।साथ ही नगर पालिका द्वारा इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन को जव्त कर जुर्माना वसूला गया। भविष्य में डिवाइडरों के किनारे अतिक्रमण करने एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिदायत दी।अधिशासी अधिकारी आरके भार्गव के साथ दिनेश भारती,अखिलेश मिश्रा, संतोष कुमार,अमित जयसवाल,प्रियांशु गुप्ता सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। अतिक्रमण अभियान को लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही।नगरपालिका इओ आरके भार्गव ने बताया सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त कर जुर्माना भी वसूला गया है।दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। नगर में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।