पीलीभीत/ पूरनपुर : सावन के चौथे सोमवार को बाबा इकोतरनाथ के मन्दिर मे भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही. भोले नाथ के प्रति भक्तों में काफी उत्साह दिखा. बरसात के दिनों में जंगल के रास्ते में बहुत अधिक कीचड़ थी. लोग झाडियों के बीच से रास्ता बनाकर भगवान के दर्शन करने जाते है. भक्तों को रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पडता .इसके बावजूद भी भक्तगण नहीं मानें और जंगल के बीचो-बीच में स्थित विशाल मन्दिर बाबा इकोतरनाथ के मन्दिर में बेलपत्र, धतूरा, पुष्प दूध आदि नाना प्रकार के नैवेध भगवान भोले नाथ को समर्पित करते हुए बाबा का जय घोश करते दिखे.