पीलीभीत: दिलावरपुर में एक इकलौता शिव मंदिर है। सावन के पर्व पर गांव के तमाम श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर आते हैं

पीलीभीत: पूरनपुर क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में एक इकलौता शिव मंदिर है। सावन के पर्व पर गांव के तमाम श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर आते हैं लेकिन मंदिर चारों तरफ गंदा पानी और भीषण गंदगी का साम्राज्य होने के कारण श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के निकास के लिए अभी तक कोई नाली नहीं बनाई गई है। जिस करण मंदिर परिसर बरसात के अलावा लोगों के घरों का पानी भी मंदिर परिसर में भरा रहता है कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिस कारण मंदिर और पास से ही निकले सीसी मार्ग पर हमेशा जलभराव होने कारण गंदगी का बसेरा बना रहता है। हल्की बारिश के साथ ही आम दिनों में भी मंदिर परिसर तालाब बना रहता है। इस कारण मंदिर परिसर के साथ सीसी मार्ग पर दूषित जल भरा रहता है। राहगीरों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। रविवार को गुस्साए ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है जल्द ही समस्या का निदान ना होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों
में परविंदर, प्रेम सागर, सुरेश चंद्र, राम चरन, रामनरेश, नन्हे लाल, रामेश्वर दयाल, रामदास, विशु, धर्मेंद्र, अनोख सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत