पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति के निकट हरदोई नहर के किनारे बीते 18 अगस्त शाम को एक युवक के चप्पल,व बाइक पड़ी मिली।युवक के नहर में डूबने की आशंका के चलते या कोई और बात को लेकर घर वाले परेशान युवक की हत्या की आशंका
गांव टांडा छत्रपति के रहने वाले सुशील कुमार के पास गोपाल की पत्नी का फोन आने पर सुशील ने अपना फोन देवेंद्र को देकर नहर की और चला गया ये सूचना देवेंद्र ने सुशील के घर बालो को नही दी।जिससे परिवारों में रोष उत्पन है और हत्या की आशंका जता रहे हैं उधर ग्रामीणों का कहना है कि नहर को बंद कराने को तहसील में आकर एडीएम से भी बात की।
एडीएम ने बताया कि जल्द ही नहर का पानी कम किया जा रहा है।
पीलीभीत :पूरनपुर गांव टांडा छत्रपति के युवक की नहर में डूबने की आशंका, परिवार बालों ने एडीएम से नहर बंद करने की लगाई गुहार
