पूरनपुर। युवक ने एक ही नाम का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान के फर्जी मोहर बनवाकर हस्ताक्षर कर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिए।वर्तमान प्रधान को भनक लगी तो उनके होश उड़ गए।एसडीएम से मामले की शिकायत की गई है। एसडीएम ने पूरनपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की सिमरिया ता.महाराजपुर ग्राम पंचायत में नाबीर वर्तमान में ग्राम प्रधान है।उनके नाम का एक युवक भी गांव में रहता है।इसी का फायदा उठाकर युवक ने ग्राम प्रधान के नाम से फर्जी मोहर बनवा ली।युवक ने फर्जी मोहर एवं ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर गांव का फर्जी निवास प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए।इसकी जानकारी जब वर्तमान प्रधान को लगी तो उनके होश उड़ गए। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता से की। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की शिकायत पर जांच कराई जा रही है।मामला सही पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।