पीलीभीत : कार्यों को मानक के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा में किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो हेतु की गई घोषणाओं से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्व एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रांसमिशन सबस्टेशन का निर्माण की समीक्षा के दौरान अवशेष कार्यों को 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस कार्य में किसी भी प्रकार शिथिलता न बरती जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने योग वेलनेस सेन्टर संचालन की समीक्षा गई और निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी द्वारा आंवटित के सापेक्ष माह जून तक मानदेय भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज की समीक्षा के दौरान कालेज के अवशेष कार्यों में तेजी लाने के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस के ट्रांजिस्ट हास्टल की समीक्षा करते हुये कार्यों में तेजी लाने व ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएससी कुकरीखेडा व राजकीय मेडिकल को निर्धारित समय तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।