पीलीभीत : मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो हेतु की गई घोषणाओं से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्व एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने योग वेलनेस सेन्टर संचालन की समीक्षा के दौरान विगत कई माह से योग प्रशिक्षक का पद खाली होने व वेलनेस सेंटर निर्माण हेतु भूमि चयन सम्बन्धी पत्रावली प्रेषण में लापरवाही के कारण यूनानी अधिकारी मीरा वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देते हुये कहा कि तत्काल नियुक्त हेतु पत्रावली तैयार कर प्रेषित की जाये, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ट्रांसमिशन सबस्टेशन का निर्माण की समीक्षा के दौरान वेण्डर द्वारा कार्यों में कार्य में देरी किये जाने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये शासन को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय डिग्री कालेज सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन पूरनपुर डिग्री कालेज, व पीएससी कुकरीखेडा को निर्धारित समय जून तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ राजकीय सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन पिपरिया अगरू के निकट रेलवे पुल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, पुलिस के हास्टल की समीक्षा करते हुये कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।