पीलीभीत: कार्यों को मानक के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा में किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो हेतु की गई घोषणाओं से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्व एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रांसमिशन सबस्टेशन का निर्माण की समीक्षा के दौरान लाइन निर्माण का कार्य विगत माह के सापेक्ष कम प्रगति होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता को कडे निर्देश देते हुये कहा कि अतिरिक्त लेबर व समय देते ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित ठेकेदार व सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि यह मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनओं में सम्मिलित है। पर्यटन विभाग द्वारा लिलहर, पंच प्रयाग, गोमती उद्गम स्थल, ब्रहमचारी घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था आवास विकास को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि इस माह के अन्त तक समस्त कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित मा0 विधायकगणों के माध्यम से लोकर्पण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कार्यों के नामित नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व बाढ़ खण्ड को उक्त चारो कार्यों की सेंपलिंग कराकर जांच आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सीएनडीएस द्वारा पूरनपुर में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज की समीक्षा के दौरान संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि धरातल व द्वितीय तल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और ससमय कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। सेतु निगम द्वारा बीसलपुर के ग्राम नगरिया फतेहपुर के निकट निर्माणाधीन पुल के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि इस माह में कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में समस्त तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दी जाये। इसके साथ ही साथ बैठक में कुकरीखेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।