पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में एवियन एन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की बीमारी से बचने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तर पर गठित आरआरटी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन किये गये कार्यों की समीक्षा निर्धारित प्रारूप पर भेजना सुनिश्चित करेंगें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अबतक जनपद में 245 सैपल जांच के लिए प्रेषित किये गये हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिला स्तरीय बैठक के साथ साथ ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित विभागों से बैठक कराते हुये निर्धारित उत्तरदायित्व एवं कार्यों के सम्बन्ध में योजना तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वन एवं सिंचाई विभाग को विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु पाई जाये तो तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से सम्बन्धित किसी भी प्रकार कोई समस्या से निपटने हेतु तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निर्देशित करते हुये कहा कि यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आये तो उससे निपटने हेतु समस्त दवाईयां व किट, दस्ताने आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित रखें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीएफओ सामाजिक वानिकी, डीएफओ टाइगर रिजर्व, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।