पूरनपुर- सरकार द्वारा गरीब बच्चों को जो जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दलिया तेल वा दालें वितरित की जाती हैं लेकिन कुछ लोग बच्चों के पोषण में भी सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडा के गांव लुकटिहाई में लगभग 6 महीने से बाल पोषा आहार बच्चों को ना बांटने से नाराज ग्रामीण महिलाएं आज जानकी सहायता समूह की अध्यक्ष सुमित्रा देवी के घर पर एकत्रित हो गईं और बाल पोषाहार ना बांटने के बारे में कहा गया तो जानकी सहायता समूह की अध्यक्ष ने बताया की इस महीने का खाद्य सामग्री हमारे पास है जो हमने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं सौंपी है क्योंकि पिछले 2 महीने का बाल पोषाहार अभी तक वितरित नहीं किया गया है लेकिन इस महीने का राशन लेने के लिए भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उनसे जुड़े अधिकारियों के द्वारा दबाव डलवाया जा रहा है। समूह के अध्यक्ष का कहना है कि पीछे वाला बाल पोषाहार क्यों नहीं बांटा गया जब तक पीछे वाला राशन नहीं बांटा जाएगा तब तक हमारे पास जो राशन है वह आंगनवाड़ी केंद्र पर मुहैया नहीं कराएंगे। जानकारी करने पर समूह की अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं हम पर आरोप लगाती हैं जबकि बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मनमाने तरीके से बांटती है। जिसमें रेशमा देवी, लज्जा देवी, धन देवी, किरन देवी, राम कुमारी, सीमा देवी, झूमा देवी, प्रीति देवी, विमला देवी, विमला कश्यप, कमला देवी, रूपा देवी, सुनीता, लालमती, पुष्पा देवी, ममता देवी, मीरा देवी, गंगा देवी, आरती देवी, अमात देवी, लज्जावती आदि महिलाएं शामिल रहीं।