पीलीभीत :प्रधान व प्रधान के करीबी पर विधवा महिला ने लगाया आवास की धनराशि ठगने का आरोप

कलीनगर तहसील – कलीनगर समाधान समाधान दिवस में विधवा महिला ने अपने आवास की पहली किस्त में हुई ठगी की शिकायत जब समाधान दिवस प्रभारी को दी तो एकाएक तहसील में चर्चा का विषय बन गया । अभी तक साइबर ठगी अनजान लोगों के द्वारा देश परदेश में बैठे ठग किया करते थे लेकिन अब आस-पड़ोस के जान पहचान के लोगों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है पिपरिया संतोष की विधवा महिला के साथ हुई यह साइबर ठगी सभी को सोचने पर मजबूर करती है यह चर्चित मामला कलीनगर तहसील में स्थित ग्राम पिपरिया संतोष का है यहाँ की पीड़ित महिला ज्योति देवी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान ललित कुमार के सहयोगी सतीश पुत्र शंकर ने ग्राम पिपरिया संतोष के प्रधान के इशारे पर उसके आशियाने को बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त में से बैलेंस चेक करने के बहाने फिंगर डिवाइस मशीन पर अंगूठा लगवा कर (5000 रूपए) पाँच हजार एक बार में और (10000 रुपये) दस हजार रुपये एक बार में कुल (15000 रुपये ) अंगूठा लगवा कर निकाल लिए।
महिला को अपने साथ हुई साइबर ठगी का जरा सा भी आभास नहीं हुआ जब वह गांव के ही एक ग्राहक सेवा केंद्र पर अपनी आई हुई क़िस्त की धनराशि निकालने पहुंची तो सेंटर संचालक ने बताया कि आपके खाते प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल ₹40000 आए थे जिसमें से (पंद्रह हजार रुपये) ₹15000 निकाले जा चुके हैं अब आपकी आई हुई किस्त में से मात्र ₹25000 आपके खाते में बचे हैं महिला यह सुनते ही गश खाकर वहां गिर गई।
महिला ने अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत कलीनगर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में दी है महिला ने अपनी धनराशि दिलवाने के साथ-साथ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है जिससे अन्य अशिक्षित महिलाओं के साथ ऐसा कार्य ना हो सके।
कलीनगर उप जिला अधिकारी शिखा शुक्ला ने तत्परता के साथ प्रार्थना पत्र संज्ञान में लेकर तत्काल जांच करा कर कार्रवाई करने के का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है