पूरनपुर। ट्रांश शारदा क्षेत्र की भरजुनिया फार्म से लेकर मुरैनीया गांधीनगर की लगभग 3 किलोमीटर की सड़क जर्जर हाल में है लेकिन सड़क में इतने गड्ढे है कि गिनना मुश्किल है कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर सड़क बनाने की मांग की लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक की सड़क को बनाने की बात तो दूर है गड्ढा भरने की जरूरत नहीं समझी इसको लेकर भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन का सड़क बनाए जाने की मांग की है प्रदर्शनकारियों ने बताया भरजुनिया फार्म से लेकर मुरैनिया गांधीनगर को जाने वाले सड़क की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी सड़क के गड्ढे 2 से 3 फिट गहरे हो गए जो दिन में तो दिखाई देते हैं लेकिन रात के समय में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं इसकी खबर लेने वाला कोई नहीं है इतना ही नहीं गहरे गड्ढे हो जाने के कारण वाहनों में भी टूट फूट हो जाती है इसकी भरपाई कौन करेगा यह बड़ा सवाल है वही गर्भवती महिलाओं को सबसे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है छोटे वाहन यहां से निकलना पूरी तरह से बंद हो गए है क्योंकि इस सड़क के गहरे गड्ढे में गिरने से छोटे वाहनों को ज्यादा क्षति हो जाती है साथ ही वाहन पलटने का डर बना रहता है प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस सड़क को जल्द नहीं बनाया गया तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे प्रदर्शन करने वालों में सुल्तान गाजी, चंदन निषाद, श्रवण कुमार, गौतम, प्रमोद कुमार, सरजू कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र, मोहन, जमुना प्रसाद आदि अन्य लोग मौजूद रहे।